लुधियाना 26 अप्रैल। ताजपुर रोड के पास फ्लाईओवर पर एकदम नींच की झपकी आने से तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक आगे जा रहे ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे चालक ट्रक में ही फंस गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर स्टेयरिंग और कैबिन के लोहे में बुरी तरह से फंसने के कारण बाहर नहीं निकल सका। जिस कारण कैबिन को काटकर बाहर निकाला गया। मामले की सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिन्होंने किसी तरह ड्राइवर को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मरने वाले ड्राइवर का नाम सुखदेव है। वह ट्रक में माल लोड कर झांडली से फगवाड़ा गाड़ी लेकर जा रहा था। ट्रक ड्राइवर अजुर्न ने कहा कि पानीपन से श्रीनगर ब्लाक लेकर जा रहा था। समराला चौक नजदीक ताजपुर पुल के ऊपर उसका ट्रक करीब 20 या 30 की स्पीड से जा रहा था। पीछे से तेजरफ्तार ट्रक चालक ने उसे जबरदस्त टक्कर मारी। उसने ट्रक से बाहर आकर देखा पीछे टक्कर मारने वाले ड्राइवर की मौत हो चुकी थी।
तीन घंटे बाद कैबिन काटकर ड्राइवर को निकाला बाहर
अर्जुन ने बताया कि हादसे के बाद जब वह बाहर निकला तो देखा कि सुखदेव के कानों में हैडफोन लगे हुए थे। उसने शोर मचाया और राहगीर ट्रक चालकों को रोका। मृतक ड्राइवर को बाहर निकालने की काफी कोशिश की लेकिन वह बाहर नहीं निकल सका। आखिर में करीब 3 घंटे के क्रेन की मदद से कैबिन की स्टेयरिंग सीट को खींच कर शव बाहर निकाला गया।