रंजिश के चलते दोस्त बने दुशमन,अंत हुआ एक की मौत के साथ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न /14 जून: दोस्त मामूली रंजिश के चलते दुशमन बन गये व बाद में इसका अंत एक दोस्त की हत्या के साथ हुआ। हुआ यह कि पटियाला की संजय कॉलोनी में नशे में धुत कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की बुरी तरह से पीट-पीट कर हत्या कर दी। आरोपियों ने युवक पर ईंट व पत्थर मारे और हथौड़े के साथ वार किया। थाना कोतवाली पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 25 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले में किसी की गिरफतारी नहीं हो सकी है। पुलिस की ओर से आरोपियों की तलाश की जा रही है। मृतक की पहचान अवतार सिंह तारी के तौर पर हुई है। वहीं इस मामले का मुखय आरोपी दर्शन सिंह उर्फ बाबा है। पुलिस के मुताबिक मरने वाला युवक व मुखय आरोपी दोनों ही पुराने दोस्त थे, लेकिन कुछ साल पहले किसी बात को लेकर दोनों में रंजिश पैदा हो गई थी। बुधवार की देर रात दर्शन सिंह संजय कॉलोनी में अपने घर की छत पर दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी कर रहा था। सभी शराब पी रहे थे और नशे में धुत्त थे। इसी दौरान गली से अवतार सिंह तारी गुजर रहा था। वह भी इसी इलाके का रहने वाला था। शराब के नशे में दर्शन सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर अवतार सिंह तारी पर ईंट व पत्थर मारने शुरू कर दिए। जवाब में तारी ने भी ईंटें मारीं। इसके बाद हमलावर छत से नीचे उतरे और उन्होंने तारी को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। उसे घसीटते हुए छत पर ले आए, जहां हथौड़े से वार किए। बुरी तरह से घायल तारी को फिर हमलावर वापस नीचे गली में लाए और दोबारा उसके साथ वहां मारपीट की। बाद में मौके से सभी आरोपी फरार हो गए। आसपास के लोगों ने तारी को अस्पताल दाखिल कराया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। थाना कोतवाली के इंचार्ज हरजिंदर सिंह ढिल्लों के मुताबिक आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल आरोपियों की तालाश में पुलिस टीमें लगी हुई है।
————-

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने तंजानिया में उद्योग विस्तार के इच्छुक निवेशकों को दिया समर्थन का आश्वासन मुख्यमंत्री ने तंजानिया में 49वें दार-ए-सलाम अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले से लौटे हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल के साथ डीब्रीफिंग सत्र की अध्यक्षता की हरियाणा ने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने और ‘गो ग्लोबल’ विजन को आगे बढ़ाने के लिए विदेश सहयोग विभाग की स्थापना की- मुख्यमंत्री तंजानिया के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर हुए हस्ताक्षर