watch-tv

पंचकूला : नाइट मार्केट के चलते पार्किंग में बाजार गुलजार, सड़कों पर गाड़ियों का अंबार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

क्टर 9 और 10 की मार्केट में वाहनों की पार्किंग में बड़ी गड़बड़ी

लखविंदर जोगी

चंडीगढ़ 14 जनवरी। पंचकूला के सैक्टर-9 और 10 की नाइट मार्केट की वजह से लोगों को वाहन पार्क करने में बड़ी परेशानी आ रही है। जिसके चलते वाहन चालक जहां-तहां अपने वाहन पार्क कर देते हैं।

गौरतलब है कि यहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं होने से समस्या और विकराल रूप लेती जा रही है। रात को दोनों सैक्टरों में बाजार गुलजार होने से सड़कों और घरों के सामने गाड़ियों का अंबार लग जाता है। सैक्टर-9 की मार्केट में पार्किंग तो बनी है, लेकिन रात 10 बजे बाद भीड़ अधिक होने से वाहन चालक पार्किंग के अलावा सड़क पर वाहन खड़ी करके चले जाते हैं। पार्किंग से निकलने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात दस बजे कुछ लोग जहां मर्जी वहां वाहन पार्क कर देते है।

बता दें कि मार्केट के बाहर खड़े होने वाले वाहन पर तो यातायात पुलिस का ध्यान नहीं जाता है। चालान की प्रक्रिया नहीं होने से मनमाने तरीके से देर रात तक वाहन चालक गाड़ी खड़ी करके चले जाते हैं। गलत साइड पर वाहन खड़े करने से जाम की स्थिति बनी रहती है। इस मामले में चौकी इंचार्ज गुरपाल सिंह ने बताया कि गलत तरीके से वाहन पार्क करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस की टीम गश्त पर रहती है। इसके अलावा चैकिंग के दौरान सड़कों पर खड़े वाहनों के चालान किए जाते हैं।

खाने-पीने का अड्डा बने पार्किंग स्थल :

रात होते ही सैक्टर-9 की मार्केट एक तरफ जहां लजीज व्यंजन खाने का अड्डा बनती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ घरों के बाहर कार पार्किंग से लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। कई बार पार्किंग की वजह से दुकानदारों और चालकों की बीच बहसबाजी भी होती है। यातायात पुलिस ने पहल नहीं की तो दुकानदारों और चालकों में संघर्ष हो सकता है। नाम ना लिखने की शर्त पर एक दुकानदार ने बताया कि जहां-तहां वाहन पार्क करने से दुकानों का रास्ता बंद हो जाता है। इससे दुकानदारी पर असर पड़ता है। देर रात तक चलती है पार्टी शाम 6 से लेकर रात 12 बजे तक ढाबे वालों की शह पर महफिल लगती है।

—————-

 

Leave a Comment