पुरानी रंजिश में दो दोस्तों पर तेजधार हथियारों से किया हमला, महिला को भी पीटा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खन्ना 1 मई। खन्ना के करतार नगर में दो दोस्तों पर हथियारबंद बदमाशों द्वारा तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। इस दौरान बीच बचाव करने आई एक युवक की पत्नी के साथ भी हमलावरों ने मारपीट की। जिसके बाद हमलावर वहां से धमकियां देते हुए फरार हो गए। जख्मियों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना खन्ना की पुलिस ने हनीश के बयानों पर खन्ना के दविंदर सिंह, गौरव, गिंदी, प्रदीप सिंह और घोटना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता हनीश ने बताया कि एक दिन पहले उसके दोस्त गौरव शर्मा को हमलावर गालियां दे रहे थे तो उसने बचाव किया और दोनों पक्ष घरों को चले गए। गत रात्रि जब वह गौरव शर्मा के घर गया तो वहां दविंदर सिंह, गौरव, गिंदी, प्रदीप सिंह और घोटना निवासी खन्ना आए। उनके पास तेजधार हथियार थे। उन्होंने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। बचाव करने आई उसकी पत्नी मनजोत कौर के कपड़े फाड़ दिए। जाते समय हमलावर उसका और गौरव शर्मा का मोबाइल लेकर भाग गए। एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर दो आरोपी दविंदर और प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की तलाश जारी है।

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री