watch-tv

इंसाफ न मिलने पर सीपी ऑफिस बाहर बैठी रेप पीड़िता पर हमला, पुलिस के सामने चले ईट-पत्थर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पीड़िता का आरोप AAP की विधायक राजिंद्रपाल छीना दे रही आरोपियों का साथ

लुधियाना 6 सितंबर। लुधियाना पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर इंसाफ न मिलने के कारण धरने पर बैठी पीड़िता व उसके परिवार पर शुक्रवार को कुछ महिलाओं ने हमला कर दिया। हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस के सामने महिलाएं मारपीट व ईटें बरसाती रही, लेकिन किसी ने पीड़िता का बचाव करने की कोशिश नहीं की। जिसके बाद पीड़िता के हक में कुछ लोग सामने आए। जिन्होंने पथराव करने वाली महिलाओं का विरोध किया। जिसके बाद महिलाएं वहां से पैदल ही भाग निकली। लोगों द्वारा भागकर महिलाओं को पकड़ा गया। जिसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले किया। शोर बढ़ने पर एसीपी जतिन बांसल मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित परिवार का कहना है कि पहले भी उन पर कई बार हमला हो चुका है।

इंसाफ तो मिला नहीं, सीपी ऑफिस बाहर पत्थर जरुर मिले

वहीं पीड़िता के परिवार का कहना है कि उनकी 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ कुछ युवकों ने गैंगरेप किया था। उनकी बेटी गर्भवती हुई तो हाईकोर्ट के आदेशों पर बच्चे को जन्म दिया। लेकिन बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा, जबकि दो आरोपी सरेआम घूमते हैं। लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ नहीं रही। वह छह महीने से थाने व अफसरों के ऑफिसों के चक्कर लगा रहे हैं। पिछले कुछ दिन से इंसाफ के लिए सीपी ऑफिस बाहर धरना लगाकर बैठ रहे हैं। उन्हें इंसाफ तो नहीं मिला, लेकिन सीपी ऑफिस के बाहर बैठने पर पत्थर जरुर मिले हैं।

आप नेता पर भी लगाए गंभीर आरोप

पीड़ित परिवार का आरोप है कि आप की विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना की और से आरोपियों का बचाव किया जा रहा है। राजनीतिक दबाव के चलते ही पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ रही है। वहीं पीड़ित परिवार ने कहा कि उन्होंने पंजाब में आप सरकार को वोट इस लिए दिए थे, ताकि वह जनता का दर्द समझ सके। लेकिन यहां उल्ट अब आम जनता को ही दबाया जा रहा है। हालाकि इस मामले में आरोप लगने के बाद विधायक छीना अपना पक्ष रखने के लिए सामने नहीं आई हैं।

Leave a Comment