watch-tv

खेती में कमाई कम होने पर किसान के बेटे ने शुरु की नशा तस्करी, 9 क्विंटल चुरापोस्त बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जगराओं 25 जून। जगराओं में खेती में कमाई कम होने के कारण किसान के बेटे ने खेती के साथ जल्द अमीर बनने को नशा तस्करी धंधा शुरू कर दिया। इसे लेकर नशा तस्करी के कई मामलों से जुडे़ आरोपी से मदद लेकर नशा तस्करी का धंधा शुरू कर दिया। जिसके चलते आरोपी बाहरी राज्यों से चुरापोस्त लाकर लुधियाना एरिया में सप्लाई करते थे। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नशा तस्करी का बड़े स्तर पर धंधा करते हैं पुलिस ने सूचना के अधार पर छापेमारी कर 9 कुंतल चुरापोस्त बरामद कर थाना जोधा में मामला दर्ज कर लिया।आरोपी की पहचान अवतार सिंह निवासी जंड रोड लताला के रूप में हुई, जबकि फरार चल रहे आरोपी की पहचान बलजीत सिंह मीता निवासी झुनेर संदौड के रूप में हुई है।

सूचना के आधार पर पकड़ा आरोपी
इस मामले सबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी नवनीत सिंह बैंस ने बताया पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने दोस्त के साथ बड़े स्तर पर नशा तस्करी का धंधा करता है और बाहरी राज्यों से चुरापोस्त लाकर पंजाब के अलग अलग शहरों में सप्लाई करता है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी 9 क्विंटल चुरापोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पहले से दर्ज है सात मामले

एसएसपी नवनीत सिंह बैंस के मुताबिक, आरोपी बलजीत का नशा तस्करी के साथ पुराना नाता रहा है। जिसके चलते आरोपी पर एक के बाद एक सात मामले दर्ज है। जबकि अब आरोपी पर आठवां मामला जोधा में दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि आरोपी 20 सालो से नशा तस्करी का धंधा करता आ रहे हैं। आरोपी पर पहला मामला 2004 में दर्ज हुआ था।

Leave a Comment