लुधियाना 23 दिसंबर। लुधियाना में सोमवार को बारिश पड़ने के चलते लगातार ठंड बढ़नी शुरु हो गई है। जिसके चलते होजरी व्यापारियों के चेहरे भी खिलने शुरु हो चुके हैं। इस बढ़ती ठंड को देखते हुए व्यापारियों को उम्मीद है कि शायद इस बार उनका सीजन अच्छा जाएगा। क्योंकि पिछले 3-4 साल से ज्यादा ठंड न पड़ने के कारण होजरी व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा था। हालांकि इस बार भी बारिश काफी देरी से पड़ी है। लेकिन अभी भी उम्मीद लगाई जा रही है कि शायद इस ठंड से उनका माल निकल जाएगा। वहीं लुधियाना के होजरी मैन्युफैक्चरर और रिटेलर के पास हर साल माल पड़ा रह जाता है। मगर इस बार उनका पूरा स्टॉक खत्म होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि सोमवार को बाजारों में खरीददारों की भीड़ भी देखने को मिली, जो कि आने वाले दिनों में और बढ़ने की उम्मीद है।
अगले दिनों में और बढ़ सकती है ठंड
आने वाले दिनों में पूरे पंजाब में और ठंड बढ़ने की उम्मीद है। क्योंकि पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है। ऐसे में उसका असर नीचे वाले इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि बर्फबारी आने वाले दिनों में और ज्यादा होगी। ऐसे में पंजाब में अगर और ठंड बढ़ती है तो इसका होजरी इंडस्ट्री को अधिक मुनाफा होने की उम्मीद है।
कुछ दिन बाद फायदा मिलने की उम्मीद
चौड़ा बाजार के रिटेलर हैप्पी कालड़ा ने बताया कि इस बार सीजन बढ़िया है। सोमवार को हुई बारि
श का असर जरुर होगा, लेकिन वह आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है। यहीं अगर बारिश 15 दिन पहले होती तो ज्यादा फायदा मिलता। हैप्पी कालड़ा ने बताया कि किसानी आंदोलन के कारण भी होजरी इंडस्ट्री को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। आंदोलन के कारण बाहरी व्यापारी लुधियाना नहीं आ पाते और ट्रांसपोर्ट के जरिए माल भेजने पर एक हफ्ता लग जाता है। जिस कारण दिल्ली का व्यापारी वहीं से माल खरीदने लगा है।
स्टॉक क्लियर हो जाएगा क्लियर
वहीं होजरी व्यापारी सुदर्शन जैन ने बताया कि साढ़े तीन महीने बाद अब जाकर बारिश हुई है। ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो रही है, जो कि आने वाले दिनों में और ज्यादा होने का अनुमान है। इसका होजरी इंडस्ट्री में इंपेक्ट देखने को जरुर मिलेगा। इससे फाइनेंशियल मुनाफा हो नहीं होगा, लेकिन मैन्युफैक्चरर और रिटेलर का स्टॉक क्लियर हो जाएगा। पिछले कुछ सालों में स्टॉक खत्म न होने के चलते काफी नुकसान हुआ और सिस्टम खराब हो रहा था। लेकिन इस बार वह नुकसान शायद नहीं होगा और अगले सीजन में सिस्टम सही रहेगा।