परिवाररिक विवाद के चलते पत्नी को डंडे से पीट पीट कर मौत के घाट उतारा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/1 अगस्त: नवांशहर में पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने डंडे से पीट पीटकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने 24 घंटे से पहले इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी पति को गिरफतार कर लिया है। एसएसपी डॉ. मेहताब सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 31 जुलाई की आधी रात को गांव माहल खुर्द थाना औड़ निवासी शेट्टू कुमार पुत्र अरुण यादव ने अपनी पत्नी रुना देवी की डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी थी। एसएसपी ने बताया कि शेट्टू कुमार मूल रुप से शिहपुर माधोपुर बिहार का रहने वाला है और यहां पर किराये के मकान में रह रहा था। एसएसपी ने बताया कि गांव माहल खुर्द के पूर्व सरपंच जरनैल सिंह ने औड़ थाना पुलिस को जानकारी दी थी कि गांव निवासी कुलविंदर सिंह उर्फ किंदर पुत्र नाजर सिंह अपने परिवार के साथ कनाडा गया हुआ है। कुलविंदर सिंह ने माधोपुर बिहार शेट्टू कुमार को अपने घर की देखभाल के लिए कमरा दिया हुआ है। जो कुलविंदर सिंह के घर के बगल में अपनी पत्नी रुना देवी, बेटे साहिल और बेटी रानी के साथ रहता है। रात करीब डेढ़ बजे आरोपी शेट्टू कुमार का उसकी पत्नी रुना के साथ किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद हो गया। इसी विवाद के चलते शेट्टू ने अपनी पत्नी की डंडों से पिटाई कर दी। जिससे वह बेहोश हो गई। पूर्व सरपंच द्वारा दी गई जानकारी के बाद मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक रुना की मौत हो चुकी थी। उधर, पिटाई करने के बाद शेट्टू कुमार मौके से फरार हो गया। एसएसपी ने बताया कि, इस मामले का खुलासा करने के लिए सुरिंदर चांद, पुलिस उप कप्तान (डी), नवांशहर की देखरेख में इंस्पेक्टर नरेश कुमारी, मुखय अधिकारी थाना औड़ पुलिस स्टेशन के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया और मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफतार कर लिया गया।
—————

Leave a Comment