कब्जे होने से सड़क की चौड़ाई हुई कम, डिवाइडर न बनाने के कारण कार सुए में गिरी, शीशे से कूदकर बचाई जान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सुआ रोड पर निगम व नहरी विभाग द्वारा करवाए अ‌वैध कब्जों के नतीजे आए सामने

लुधियाना 14 अगस्त। साउथ सिटी रोड स्थित सुआ रोड पर नगर निगम व नहरी विभाग की देखरेख में हुए अवैध कब्जों के नतीजे सामने आने शुरु हो गए हैं। जहां पर सड़क पर ही कब्जे करने के कारण तंज सड़क और डिवाइडर न बनाने की वजह से एक कार असंतुलित होकर सुए में जा गिरी। गनिमत रही कि नहर में पानी का बहाव कम था। जिसके चलते चालक शीशा खोलकर बाहर निकल गया। हालाकि इसके बाद उसने नहरी विभाग व थाना सराभा नगर की पुलिस को सूचना दी। हादसे के बाद सुए का पानी कम किया गया। चालक की पहचान हरप्रीत सिंह के रुप में हुई है। हरप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके एक दोस्त ने मंगलवार रात डीनर पर साउथ सिटी रोड पर बुलाया था। जब वह रेस्त्रां पहुंचा तो पता चला कि उसका दोस्त किसी काम में फंस गया है। जिसके चलते वह वापिस घर जा रहा था तो सुआ रोड पर हादसा हो गया।

डिवाइडर न बनाने और रिफ्लेक्टर न होने से हुआ हादसा
चालक हरप्रीत सिंह ने बताया कि जब वह सुआ रोड पर रात को स्ट्रीट लाइटें नहीं चलती। जब वह रोड पर पहुंचा तो सड़क तंज होने के कारण उसने कार सुए की तरफ कर दी। लेकिन सुए के बाहर की तरफ डिवाइडर व रिफ्लेक्टर न लगे होने के कारण उसे पता नहीं चल सका। जिस कारण कार सीधा सुए में जा गिरी।

नगर निगम व नहरी विभाग लोगों की जान से खेल रहा
जानकारी के अनुसार डिवाइडर और रिफ्लेक्टर लगाना नगर निगम का काम है। लेकिन निगम द्वारा सुए के कुछ हिस्से पर डिवाइडर बनाए और बाकी के छोड़ दिए। वहीं सड़क पर हुए अवैध कब्जों को रोकना निगम व नहरी विभाग का काम है। लेकिन दोनों विभाग अपने कार्यों में असफल रहे और मिलीभगत करवा कब्जे करवाए गए। जिस कारण कब्जाधारियों ने सड़क का हिस्सा भी अपनी जमीन में मिला लिया। जिससे सड़क की करीब 30 फीट चौड़ाई कम हो गई। तंज सड़क की वजह से हादसा हो गया। जिसे देख लगता है कि निगम व नहरी विभाग लोगों की जान से खेल रहा है। लेकिन पंजाब सरकार लापरवाह है।

यूटर्न टाइम पहले ही कर चुका खुलासा
जानकारी के अनुसार यूटर्न टाइम अखबार द्वारा पहले ही इस मामले में खुलासा किया जा चुका है। पहले ही बताया गया था कि बाहुबलियों द्वारा नहरी विभाग की करीब 550 गज जमीन हड़प ली है, जिसमें सड़क का भी हिस्सा था। उसे देख बाकी लोगों ने भी हड़प ली। जिस कारण काफी दूर तक सड़क तंग है। इस संबंधी नगर निगम व नहरी विभाग को शिकायतें भी हुईं। लेकिन आपसी सेटिंग के चलते एक्शन नहीं हुआ। अब एक इमारत पर जरुर निगम ने एक्शन लिया, मगर सड़क अभी भी तंग है।

वित्त मंत्री चीमा ने पंजाब को बाढ़ सहायता के नाम पर भाजपा नीत केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की कहा, 1600 करोड़ रुपये के मामूली राहत पैकेज में से आज तक पंजाब को एक भी रुपया नहीं दिया गया कांग्रेस पर ‘लाशों की राजनीति’ का आरोप लगाया

सिख समाज एक बहादुर कौम, धर्म की रक्षा के लिए सिर कटा दिये, लेकिन झुके नहीं – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 1984 सिख दंगों के पीड़ित परिवारों की पीड़ा हमारी पीड़ा, सिख समाज का संघर्ष हम सब के लिए प्रेरणादायक सिख समाज की कुर्बानियों तथा वीरता पर भारतवासियों को गर्व समाज में नफरत फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ हमेशा रहना होगा सतर्क 1984 के दंगा पीड़ितों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा पर सिख समाज ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

हरजोत बैंस ने पंजाब की दुर्दशा के प्रति केंद्र की उदासीनता की आलोचना की • भाखड़ा बांध के जीवनकाल और गाद के बारे में बीबीएमबी के पास आंकड़ों की कमी पर सवाल • ईएम ने विपक्ष से बाढ़ प्रभावित पंजाब के पुनर्वास के लिए राजनीतिक लाभ की बजाय लोगों के कल्याण को प्राथमिकता देने का आग्रह किया

वित्त मंत्री चीमा ने पंजाब को बाढ़ सहायता के नाम पर भाजपा नीत केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की कहा, 1600 करोड़ रुपये के मामूली राहत पैकेज में से आज तक पंजाब को एक भी रुपया नहीं दिया गया कांग्रेस पर ‘लाशों की राजनीति’ का आरोप लगाया

सिख समाज एक बहादुर कौम, धर्म की रक्षा के लिए सिर कटा दिये, लेकिन झुके नहीं – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 1984 सिख दंगों के पीड़ित परिवारों की पीड़ा हमारी पीड़ा, सिख समाज का संघर्ष हम सब के लिए प्रेरणादायक सिख समाज की कुर्बानियों तथा वीरता पर भारतवासियों को गर्व समाज में नफरत फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ हमेशा रहना होगा सतर्क 1984 के दंगा पीड़ितों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा पर सिख समाज ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

हरजोत बैंस ने पंजाब की दुर्दशा के प्रति केंद्र की उदासीनता की आलोचना की • भाखड़ा बांध के जीवनकाल और गाद के बारे में बीबीएमबी के पास आंकड़ों की कमी पर सवाल • ईएम ने विपक्ष से बाढ़ प्रभावित पंजाब के पुनर्वास के लिए राजनीतिक लाभ की बजाय लोगों के कल्याण को प्राथमिकता देने का आग्रह किया