watch-tv

घरेल कलह के चलते भाई ने कर दी भाई की हत्या,बचाव करने आई मां को भी लगी गोली,खुद भी कर ली आत्महत्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न /10 जून: कपूरथला जिले के गांव नारंगपुर में हुई एक सनसनीखे वारदात में उस समय काल का रूप सामने आया जब अमेरिका में रह रहे एक परिवार में घरेलू विवाद के चलते भाई दवारा भाई और मां को गोली मारने मार दी गई। इस घटना में गोली लगने से भाई की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि मां का उपचार अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद आरोपी ने घर से थोड़ी दूर जाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर आरोपी की मां को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जांच शुरू कर दी है। मृतक के पारिवारिक सदस्य पूर्व सरपंच सरबजीत सिंह पप्पल ने बताया कि उनके चाचा पूर्व सरपंच सूरत सिंह, जिनका बेटा भूपिंदर सिंह पिछले 40 वर्षो से अमेरिका के रिच-मंडहिल में अपने दो बेटों करमजीत सिंह मुल्तानी और विपनपाल मुल्तानी के साथ रहता था। बीती रात जब भूपिंदर सिंह का बड़ा बेटा करमजीत मुल्तानी घर आया तो उसने अपने कमरे में सो रहे अपने 26 वर्षीय छोटे भाई विपनपाल मुल्तानी को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर उसके माता-पिता बाहर आ गए। बचाव के दौरान मां को भी गोली लग गई। इस घटना के बाद हमलावर करमजीत मुल्तानी घर से निकल गया। जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी। अमेरिका पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जबकि इस घटना के दौरान विपन मुल्तानी मृत पाया गया। इस घटना के बाद जब पुलिस हत्यारे की तलाश में निकली तो घर से एक किलोमीटर दूर हत्यारा युवक भी मृत पाया गया है। घटना के पीछे की असली वजह जानने के लिए पुलिस ने विभिन्न पहलुओं की जांच करते हुए घर को सील कर दिया है।
—————
हैडिग: घरेल कलह के चलते भाई ने कर दी भाई की हत्या,बचाव करने आई मां को भी लगी गोली,खुद भी कर ली आत्महत्या
(कुलवंत सिंह)
पंजाब/यूटर्न /10 जून: कपूरथला जिले के गांव नारंगपुर में हुई एक सनसनीखे वारदात में उस समय काल का रूप सामने आया जब अमेरिका में रह रहे एक परिवार में घरेलू विवाद के चलते भाई दवारा भाई और मां को गोली मारने मार दी गई। इस घटना में गोली लगने से भाई की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि मां का उपचार अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद आरोपी ने घर से थोड़ी दूर जाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर आरोपी की मां को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जांच शुरू कर दी है। मृतक के पारिवारिक सदस्य पूर्व सरपंच सरबजीत सिंह पप्पल ने बताया कि उनके चाचा पूर्व सरपंच सूरत सिंह, जिनका बेटा भूपिंदर सिंह पिछले 40 वर्षो से अमेरिका के रिच-मंडहिल में अपने दो बेटों करमजीत सिंह मुल्तानी और विपनपाल मुल्तानी के साथ रहता था। बीती रात जब भूपिंदर सिंह का बड़ा बेटा करमजीत मुल्तानी घर आया तो उसने अपने कमरे में सो रहे अपने 26 वर्षीय छोटे भाई विपनपाल मुल्तानी को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर उसके माता-पिता बाहर आ गए। बचाव के दौरान मां को भी गोली लग गई। इस घटना के बाद हमलावर करमजीत मुल्तानी घर से निकल गया। जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी। अमेरिका पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जबकि इस घटना के दौरान विपन मुल्तानी मृत पाया गया। इस घटना के बाद जब पुलिस हत्यारे की तलाश में निकली तो घर से एक किलोमीटर दूर हत्यारा युवक भी मृत पाया गया है। घटना के पीछे की असली वजह जानने के लिए पुलिस ने विभिन्न पहलुओं की जांच करते हुए घर को सील कर दिया है।
—————

Leave a Comment