watch-tv

जीरकपुर छत लाइट प्वाइंट पर ट्रैफिक रूल्स फॉलो कर रहे चालको को डीएसपी ट्रैफिक करनैल सिंह द्वारा दी गई चॉकलेट्स

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

राहुल मेहता

जीरकपुर, 10 Jan – मोहाली एसएसपी मानयोग दीपक पारीक, एसपी हरिंदर सिंह मान के दिशा निर्देश अनुसार आन जीरकपुर के छत लाइट प्वाइंट पर आज डीएसपी ट्रैफिक करनैल सिंह द्वारा ट्रैफिक रूल्स को फॉलो कर रहे चालकों को चॉकलेट्स दी गई.। इस दौरान जीरकपुर के छत लाइट प्वाइंट ट्रैफिक इंचार्ज एएसआई अंग्रेज सिंह, एसएसएफ टीम जीरकपुर सहित अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौजूद रहे.।

 

डीएसपी ट्रैफिक करनैल सिंह ने बताया कि पंजाब ने अधिकतर चालक ट्रैफिक रूल्स को अपनाते नहीं हैं जिसको लेकर आज छत लाइट प्वाइंट पर चालकों को रोक कर ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने को कहा गया और ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने वालों को उनके द्वारा चॉकलेट्स दी गई.।

Leave a Comment