अपने ट्रेड की समस्याओं पर चर्चा की पंजाब ड्राइक्लीन एंड डायर्स एसोसिएशन ने मीटिंग में
लुधियाना 28 जुलाई। पंजाब ड्राइक्लीन एंड डायर्स एसोसिएशन की जरनल मीटिंग महानगर के दुगरी इलाके में रखी गई। जिसमें पूरे पंजाब से आए सौ सदस्यों ने शामिल होकर इसे कामयाब किया।
एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान गुलबहार सिंह ने सभी सदस्यों की समस्या सुनीं। जालंधर के शविंदर सिंह ने बताया कि धीरे- धीरे कम हो रही लेबर की वजह से काम में बहुत दिक्कतें आ रही हैं। मोहाली के दलबीर सिंह ने बताया कि ड्राई क्लीन इंडस्ट्री में आ रही नई तकनीक की मशीनों के बारे में जागरूक किया जाए। लुधियाना के विजय गांधी ने बताया कि गोवा में होने वाले ऑल इंडिया ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे में बताया की अवधि 27 से 30 अगस्त तक रहेगी। जिसमें पूरे पंजाब से 120 सदस्यों का डेलीगेशन हिस्सा लेगा।
एसोसिएशन की लुधियाना यूनिट के प्रधान मोहिंदर पाल सिंह ने बताया कि यह एसोसिएशन पिछले 50 साल से हर साल अपनी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम कराती है। ताकि इस इंडस्ट्री से जुड़े लोग सभी मेंबर नई तकनीक के बारे में जागरूक हो सकें। इस मीटिंग में पूरे पंजाब में ग्राहकों को अच्छी सेवा प्रदान करने वाले दस कारोबारियों को इनाम बांटे गए।
इस मौके पर दिल्ली से आई एक इंटरनेशनल कंपनी ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मुकेश गर्ग, गगनदीप सिंह, राज कुमार, सुरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह बादशाह, रविंदर सिंह चावला, अरुण गांधी, कुंवर पाल सिंह, अमन बत्रा, परमजीत सिंह, दलजीत सिंह किंग, मोहमद इलियास की खास मौजूदगी रही।
————