पंजाब 14 अप्रैल। फाजिल्का की सैनीया रोड पर बिजली के ट्रांसफार्मर में मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी l ट्रैक्टर की टक्कर से ट्रांसफार्मर गिर गया। गनीमत रही कि गेहूं की तैयार फसल को नुकसान नहीं हुआ l मौके पर पहुंचे बिजली विभाग द्वारा कार्रवाई की बात की गई। जानकारी देते हुए बिजली विभाग के जेई ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सैनिया रोड पर मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने ट्रांसफार्मर में टक्कर मार दी है l जो टूट कर खंभे सहित गिर गया है l ट्रैक्टर ट्राली भी उसके साथ ही बिजली का खंबा गिरने से फंस गई। बिजली विभाग मौके पर पहुंचा तो दिखा कि ट्रैक्टर चालक नशे में है l उन्होंने कहा कि पास ही में सैकडों एकड़ गेहूं की फसल पक कर तैयार खड़ी है l जिसका नुकसान हो सकता था। इलाके की बिजली सप्लाई बंद कर सिस्टम को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
