सोनीपत 28 March : वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन में अफीम के गमले मिले जिसमे डीसीपी नरेंदर सिंह ने बताया की उनको गुप्त सुचना मिली की करीबन डेड से दो महीने से वहा ये अफीम के गमले है जिसमे अफीम के पौधे लगाए हुए है वही डीसीपी नरेंदर ने क्राइम ब्रांच के साथ मौक़े पर पूछ तहकीकात की जिसमे उन्होने चारसों(400) गमले पकडे जिनका वजन करने पर करीबन चालीस (40) किलो अफीम के डोड़े जिसके द्वारा अफीम बनती है वही डीसीपी नरेंदर ने बताया की उसके दौरान एक आरोपी माली संतराम क़ो गिरफ्तार किया जो पिछले नौ साल से यहां माली का काम कर रहा था
पुलिस जांच में पता चला है कि यूनिवर्सिटी कैंपस में गुपचुप तरीके से अफीम के पौधे उगाए जा रहे थे। इन पौधों से कई बार अफीम निकाली जा चुकी थी। पुलिस को शक है कि यह काम सिर्फ माली तक सीमित नहीं था, बल्कि इसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि इस अवैध खेती के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और इस अफीम की सप्लाई कहां की जा रही थी।