Listen to this article
लुधियाना 2 मई। लुधियाना के सेंट्रल जेल में लगातार नशा सप्लाई किया हो रहा है। अब फिर से जेल में बंदियों से चैकिंग के दौरान एक मोबाइल व 150 पुड़ियां बरामद हुई हैं। थाना डिवीजन नंबर सात की पुलिस ने सहायक सुपरीटेडेंट भिवमतेज सिंगला की शिकायत पर सहजाद खान, अजलाम आलम, माद जंगीर खान और सादिक अली के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस जल्द आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करेगी। एएसआई गुरदियाल सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता सहायक सुपरीटेडेंट की और सभी बैरकों की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान आरोपियों की चैकिंग के दौरान एक मोबाइल और 190 तंबाकू की पुड़ियां बरामद की गई। हालांकि पहले भी जेल में लगातार ऐसी चीजें बरामद होती है। लेकिन जेल प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती।