watch-tv

नशा तस्करी में शामिल ड्रग इंस्पेक्टर गिरफ्तार, ANTF ने मोहाली से दबोचा, करोड़ों की बना डाली प्रॉपर्टी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 13 सितंबर। पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी में शामिल ड्रग इंस्पेक्टर शीशन मित्तल को गिरफ्तार किया है। एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने उसे मोहाली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। DGP पंजाब गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस संबंधी पोस्ट डालकर जानकारी दी है। आरोपी जेलों में बंद गैंगस्टरों के सीधे संपर्क में था। वह बाहर उनके ड्रग नेटवर्क को मदद पहुंचाता था। वह अवैध दवाइयों, मेडिकल स्टोर से जुड़े ड्रग तस्करी के कामों में मदद कर रहा था। इस मामले की की जांच में एएनटीएफ ने आरोपी के 24 बैंक खातों की पहचान की है। जिनमें 7.09 करोड़ रुपए मिले हैं। सभी बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया है। इसके अलावा, दो बैंक लॉकर भी जब्त किए गए। उसे एएनटीएफ ने 1.49 करोड़ नकद, 260 ग्राम सोना और विदेशी मुद्रा बरामद की।

जीरकपुर और डबवाली में बनाई है संपत्ति

एएनटीएफ की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अवैध तरीके से काफी संपत्ति बनाई हुई है। उसने जीरकपुर और डबवाली में 2.40 करोड़ मूल्य की अचल संपत्ति बनाई है। इसके अलावा पुलिस की टीमें अब उसके अन्य सहयोगियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

एक महीने पहले पुलिस की थी रेड

शीशन मित्तल करीब एक महीने पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। पुलिस की तरफ से एक महीना पहले स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान पुलिस की तरफ से बठिंडा, मोहाली, गिदड़बाहा, जीरकपुर ओर फतेहबाद समेत कई जगह दबिश दी गई थी। इसके बाद बैंक खातों व अन्य चीजों की जांच की गई थी। हालांकि वह पकड़ में नहीं आया था। उस समय उस पर केस दर्ज हुआ था। वह फाजिल्का में तैनात था।

बिना अनुमति जाता था विदेश

जांच में सामने आया है कि आरोपी ड्रग इंस्पेक्टर सरकार से अनुमति लिए बिना लगातार विदेश आता जाता रहता था। इसके लिए उसने कभी एक्स इंडिया लीव तक नहीं ली थी। वहीं, वह जेल में बंद नशा तस्करों के वह संपर्क में रहता था। साथ ही बाहर उनके ड्रग नेटवर्क को मदद पहुंचाता था। अब उसके विदेश दौरों के बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है।

Leave a Comment