ड्रग्स केस : मजीठिया के सिर पर लटकी कानूनी-तलवार, 17 मार्च को एसआईटी के सामने होंगे पेश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अकाली सरकार में मंत्री रहे बिक्रम मजीठिया को पंजाब ड्रग्स केस में पूछताछ का आदेश दे चुका है सुप्रीम कोर्ट

चंडीगढ़ 11 मार्च। पंजाबी की अकाली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे बिक्रम मजीठिया को करोड़ों के ड्रग्स रैकेट मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने दोबारा तलब किया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में सुनवाई मेंमजीठिया को 17 मार्च को विशेष जांच दल के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है।

यहां गौरतलब है कि चार मार्च को सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ द्वारा सुनवाई की गई थी। मजीठिया लंबे समय से ड्रग से जुड़े एक मामले में फंसे हुए हैं। जिसमें उन पर ड्रग तस्करी और उससे जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। इस मामले की जांच पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम द्वारा की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेशों से यह स्पष्ट हो गया है कि मजीठिया को जांच में सहयोग करने के लिए निर्धारित तिथि पर एसआईटी के समक्ष पेश होना चाहिए।

पंजाब में सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी के सीएम भगवंत मान ने इस केस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को बदल दिया था। नई टीम आईजी गुरशरण सिंह संधू की सुपरविजन में काम कर रही है। इस सिट का प्रमुख आईपीएस अफसर एस. राहुल को बनाया गया है।

टीम में एआईजी रणजीत सिंह ढिल्लो, डीएसपी रघुवीर सिंह और डीएसपी अमरप्रीत सिंह शामिल हैं। पिछली एसआईटी एआईजी बलराज सिंह की अगुवाई में बनी थी। जिस पर अकाली दल ने मजीठिया पर केस के बदले बेटे को प्रमोशन मिलने के संगीन आरोप लगाए थे।

—————–

 

Leave a Comment