चंडीगढ़ में सीमा पार से जुड़े ड्रग-सिंडिकेट का खुलासा, मां-बेटी समेत 6 नशा तस्कर गिरफ्तार
चंडीगढ़, 21 अगस्त। यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया द्वारा नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत के बाद चंडीगढ़ पुलिस लगातार एक्शन-मोड पर है। पुलिस ने ड्रग तस्करी के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत में हेरोइन और कोकीन मंगवाते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से ड्रग्स और कोकीन बरामद की है। तस्करों को क्राइम ब्रांच के डीएसपी धीरज कुमार की अगुवाई में गिरफ्तार किया गया। एसपी जसबीर के अनुसार इसी 5 अगस्त को एएसआई नसीब सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि सैक्टर-38 निवासी कुख्यात महिला तस्कर बाला की बेटी पूजा ड्रग सप्लाई करने जा रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। उसके कब्जे से 54 ग्राम कोकीन और एक पंजाब नंबर की सफेद एक्टिवा बरामद की।
पूछताछ में आरोपी पूजा से पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ। उसके डिसक्लोजर पर ट्राइसिटी और पंजाब के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की गई। जिसके बाद पुलिस ने 5 और तस्करों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि पूरा नेटवर्क पाकिस्तान के जुबैर राणा के इशारे पर काम करता था, जो लाहौर के पड़ाना इलाके का रहने वाला है। वह ड्रोन के जरिए भारत में नशा भेजता है। काफी समय से राणा ड्रग्स की सप्लाई दे रहा था।