watch-tv

नशे का नासूर : चंडीगढ़ में ड्रग एडिक्ट युवक अपने ही घर से 5 लाख कैश-स्कूटी चुराकर फरार, पिता ने कराया पर्चा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सैक्टर-44 की वारदात, फेमली मेंबर थे बाहर,  किराए के मकान में रहता है परिवार

चंडीगढ़ 1 दिसंबर। वाकई नशे का नासूर तमाम जवानियों को खोखला कर रहा है। यहां सैक्टर-44 बी में भी ऐसा ही चिंताजनक मामला सामने आया। जहां नशे का आदी युवक अपने ही घर की खिड़की की जाली काटकर 5 लाख कैश और स्कूटी चुराकर फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक सैक्टर-44 बी निवासी नाजर सिंह ने इस मामले में अपने बेटे किरणदीप सिंह पर चोरी का आरोप लगाते हुए सैक्टर-34 थाने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर करणदीप सिंह के खिलाफ चोरी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। नाजर सिंह द्वारा दर्ज कराई शिकायत के मुताबिक उनके आरोपी बेटे करणदीप सिंह ने अपने घर के बैड में रखे कैरी बैग से करीब पांच लाख की नकदी चुराई। फिर घर के बाहर खड़ी स्कूटी लेकर फरार हो गया। घटना का खुलासा तब हुआ जब परिवार के अन्य सदस्य देर शाम घर लौटे।

चोरी के बाद आकर कपड़े भी ले गया :

नाजर सिंह के मुताबिक करणदीप नशे का आदी है और चोरी की वारदात के बाद वह शाम करीब पांच बजे दोबारा घर आया। फिर एक बैग में अपने कपड़े लेकर चला गया। पिता ने आरोप लगाया कि करणदीप ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। नाजर सिंह के मुताबिक, वह परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं। उसकी पत्नी संदीप कौर दुकान पर चली गई और बेटी गगनदीप स्कूल गई थी। दोपहर में करणदीप घर से निकल गया। जिसके बाद नाजर भी अपनी दुकान पर चला गए। जब रात में वह पत्नी के साथ घर लौटे तो देखा कि उनकी स्कूटी गायब थी।

जब घर की जांच की गई तो खिड़की की जाली कटी हुई थी और बेड में रखे कैरी बैग से पांच लाख रुपए गायब थे। स्कूटी की दूसरी चाबी भी अलमारी से गायब मिली। पिता की शिकायत पर बेटे के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराए जाने इलाके के लोग और पुलिस तक हैरान रह गई, लेकिन हकीकत जानकर सबने अफसोस जताया।

———

 

Leave a Comment