पाकिस्तान से हथियार लाते समय अमृतसर के खेतों में क्रैश हुआ ड्रोन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

7 अक्टूबर —
अमृतसर देहात पुलिस ने पाकिस्तान से हथियार ले जा रहे एक ड्रोन को बरामद किया है जो सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। स्पेशल सेल ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पूछताछ में पाकिस्तानी तस्करों के साथ संपर्क की बात स्वीकार की है। तस्कर ड्रोन से हथियार और नशीले पदार्थ भेज रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पाकिस्तान से हथियारों और नशे की खेप लाने वाला छोटा ड्रोन कुछ दिन पहले हवा में क्षतिग्रस्त होकर भारत-पाक सीमा पर बने खेतों में गिर गया था।
आरोपितों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में अन्य धाराएं जोड़ दी गई है। एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में कई राज खोले हैं, जिन पर जांच की जा रही है। पुलिस ने सराय अमानत खां निवासी करणबीर सिंह, चीमां कलां गांव निवासी हुसनदीप सिंह, साहिलप्रीत सिंह को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था।
आरोपितों के कब्जे से दो ग्लाक पिस्तौल, 532 ग्राम अफीम, एक बाइक और चार मोबाइल बरामद किए थे। पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया था कि पाकिस्तानी तस्करों के साथ वाट्सएप से वह संपर्क में थे। पाकिस्तीन तस्कर ड्रोन के मार्फत यहां हेरोइन और हथियारों की खेप ठिकाने लगा रहे हैं। घटना वाले दिन ड्रोन द्वारा अलग-अलग समय में दो पिस्तौल भेजे गए थे। उसी समय पाकिस्तानी ड्रोन हवा में क्षतिग्रस्त होकर वहीं खेतों में गिर गया। हथियार सुरक्षित ठिकाने लगाते समय उन्होंने ड्रोन को भी वहीं सुरक्षित ठिकाने लगा दिया था।

Leave a Comment

भगवान वाल्मीकि ने दुनिया को अच्छे कर्म करने की शिक्षा दी: हरभजन सिंह भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं पर चलकर ही हम अपना जीवन सुखमय बना सकते हैं – कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने भगवान वाल्मीकि जी की जयंती पर दी बधाई -कहा , पंजाब सरकार वाल्मीकि समुदाय के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध

भगवान वाल्मीकि ने दुनिया को अच्छे कर्म करने की शिक्षा दी: हरभजन सिंह भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं पर चलकर ही हम अपना जीवन सुखमय बना सकते हैं – कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने भगवान वाल्मीकि जी की जयंती पर दी बधाई -कहा , पंजाब सरकार वाल्मीकि समुदाय के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध