watch-tv

कपूरथला में स्कूल बस और कार की टक्कर, दोनों के ड्राइवर जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गनीमत रही, स्कूल वैन में बैठे बच्चों को चोट नहीं आईं

कपूरथला 13 जनवरी। यहां सुल्तानपुर लोधी रोड पर सोमवार को स्कूल बस और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इसमें कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार और वैन के ड्राइवरों गंभीर घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक दोनों घायलों को आरसीएफ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह गनीमत रही कि स्कूल बस में बैठे सभी बच्चे सुरक्षित रहे। सड़क सुरक्षा फोर्स के इंचार्ज एएसआई हरप्रीत सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बताते हैं कि सुल्तानपुर लोधी रोड पर गांव ढुढ़ियांवाल के नजदीक सोमवार सुबह लगभग 8 बजे एक स्कूल बस और कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

इस हादस में कार ड्राइवर नवीन चाहल निवासी आरसीएफ गंभीर घायल हो गए। उनको आरसीएफ सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।  दूसरी तरफ स्कूल बस ड्राइवर करनैल सिंह को भी मामूली चोट आईं। हालांकि स्कूल बस में बैठे सभी बच्चे सुरक्षित रहे। बच्चों को किसी अन्य वाहन से स्कूल पहुंचाया गया है। ट्रैफिक को सुचारू बनाने के लिए दोनों वाहनों को भी साइड कर दिया गया।

————–

Leave a Comment