एयरपोर्ट से सवारी छोड़ लौट रहे चालक की गाड़ी सड़क पर खड़े टिप्पर से टकराई, एक की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 10 अप्रैल। दिल्ली एयरपोर्ट से सवारी छोड़कर वापस लौट रहे ड्राइवर की कार बस्ती जोधेवाल के पास सड़क पर खड़े टिप्पर से टकरा गई। जिस कारण ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसमें सवार दूसरा युवक जख्मी हो गया। हादसा इतना भयावक था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मरने वाले ड्राइवर का नाम हरजोत सिंह है। हरजोत की शादी अभी 1 साल पहले हुई है। उसके माता-पिता भी बुजुर्ग है। परिवार में हरजोत ही इकलौता कमाने वाला था। थाना दरेसी की पुलिस ने जख्मी युवक हरजिंदर सिंह के बयान लेकर कार्रवाई कर दी है। हादसे में हरजिंदर सिंह के की पसलियां टूट गई है जिसे दसूहा में प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। हरजिंदर सिंह ने बताया कि वह अपने भाई हरभजन सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट छोड़ कर वापस टेक्सी में जा रहे थे। ड्राइवर हरजोत सिंह जैसे ही जी.टी रोड बस्ती जोधेवाल के पास पहुंचा तो एक टिप्पर गलत तरीके से सड़क पर खड़ा था। जिस कारण टेक्सी उसकी पीछे जा लगी। मौके पर ही हरजोत सिंह की मौत हो गई। उसके सिर पर चोट लगी है।

Leave a Comment