पेट्रोल पंप से गाड़ी में पेट्रोल डलवाकर चालक हुआ फरार -मामला दर्ज 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चरणजीत सिंह चन्न

जगरांव 13 फरवरी। जगराओं के नजदीकी गांव गुरुसर काउंके जीटी रोड पर इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप स्थित है। वहां पर नौकरी करते रामतीर्थ सिंह ने बताया के शाम 4 के करीब एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट गाड़ी जिसका नंबर UP 14 AE 3862 था के ड्राइवर ने 1410 रुपए का पेट्रोल डलवाया और गूगल पे करने का बहाना बनाते हुए गाड़ी में बैठकर वहां से फरार हो गया। इस धोखाधड़ी के चलते फरार कर चालक के खिलाफ थाना सदर जगराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment