पंजाब/यूटर्न/25 जुलाई: पंजाब के पटियाला में हिमाचल प्रदेश के एक चालक की हत्या का मामला सामने आया है। पटियाला के राजपुरा में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब जहां कैथल हाईवे में पड़ते गांव जमीतगढ़ एरिया में ट्रक चालक की लाश पड़ी मिली। लाश वहां खड़े ट्रक से थोड़ी दूरी पर मिली है। मृतक की पहचान शंभू नाथ के तौर पर हुई है। उसके सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ट्रक चालक की हत्या की गई है। घनौर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक शंभू नाथ हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर तहसील बडसर के गांव बगनोटी का रहने वाला था। वह करीब 20-25 दिन पहले हिमाचल से ट्रक लेकर निकला था। इससे पहले वह ट्रक से एक चक्कर लगा चुका था। शंभू नाथ का मुंबई का दूसरा चक्कर था।बुधवार की सुबह राहगीरों ने देखा कि कैथल हाईवे पर गांव जमीतगढ़ के पास एक ट्रक खड़ा था। ट्रक की लाइट ऑन थी। ट्रक की खिडक़ी खोलकर आवाज लगाने पर ट्रक चालक अंदर नहीं था। जांच करने पर चालक शंभू नाथ थोड़ी दूरी पर मिला, उसके सिर से खून बह रहा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। घनौर के डीएसपी बूटा सिंह ने बताया कि उक्त मामले में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
—————–
