डेराबस्सी 07 April: थाना क्षेत्र में आए चोरी के एक मामले में चालक व उसके साथी एक कंटेनर ट्रक से डीजल व टायर चोरी कर मौके से फरार हो गए। आरोपियों की पहचान विनय कुमार यादव पुत्र वेद प्रकाश यादव निवासी जिला मैनपुरी और धीरज सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी जिला इटावा, यूपी के तौर पर हुई है।
एआर कंपनी एल-26 मॉडल टाउन, रेवाड़ी (हरियाणा) के सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मैनेजर के पद पर तैनात हैं, कंपनी के कंटेनर ट्रक पर विनय कुमार नामक ड्राइवर तैनात था। 25 मार्च 2025 को यह ट्रक जयपुर से लुधियाना सामान लेकर आया था। ट्रक में धीरज सिंह नाम का दूसरा ड्राइवर भी था, जो लुधियाना से सामान उतारकर तमिलनाडु जाने वाला था। ट्रक 28 मार्च की रात करीब 2 बजे डेराबस्सी पहुंचा। दोनों ड्राइवरों ने मिलीभगत करके ट्रक को एक तरफ खड़ा कर दिया और वाहन से करीब 200 लीटर डीजल और आखिरी 4 नए टायर चुरा लिए। चोरी के बाद दोनों व्यक्ति ट्रक को वहीं छोड़कर भाग गए। उनके मोबाइल नंबर भी बंद बताए जा रहे हैं। सुधार अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने कंपनी के मैनेजर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर दोषियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।