गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत, ड्राइवर फरार, परिजनों को 8 घंटे बाद मिली जानकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मोगा 16 फरवरी। मोगा के गांव सिंहावाला के रहने वाले बबलू नाम के युवक को गाड़ी ने टक्कर मार दी। घटना सुबह 10 से 11 बजे के बीच की है, लेकिन परिजनों को इसकी जानकारी शाम को आठ घंटे बाद मिली। थाना सिटी साउथ के जांच अधिकारी चमकौर सिंह के अनुसार, मृतक की मां वर्ना रानी ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से परेशान था। सुबह घर से निकलने के बाद वह लौटा नहीं। शाम को जब उन्हें सूचना मिली और वे अस्पताल पहुंचे, तब तक डॉक्टरों ने बबलू को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मां के बयान के आधार पर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना सिटी साउथ में दर्ज इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी ड्राइवर की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

Leave a Comment