खन्ना 25 अप्रैल। खन्ना की जीटीबी मार्केट के पीछे स्थित लड़कियों के सरकारी स्कूल में नया विवाद खड़ा हो गया। स्कूल स्टॉफ फ्री समझकर 16 हजार की चाय ही पी गया। लेकिन कैंटीन संचालक ने जब बिला दिया तो स्टॉफ को पता चला कि चाय फ्री नहीं है। जबकि स्कूल स्टॉफ ने पैसे नहीं दिए। बिल का भुगतान न होने पर स्कूल के बाहर अकेले ही धरना देकर बैठ गया और प्रिंसिपल व स्कूल स्टाफ खिलाफ रोष जताया गया। यहां तक कि फ्री चाय मांगने की बात कही गई। कैंटीन संचालक गौरव कुमार ने बताया कि उन्होंने सरकारी स्कूल की कैंटीन ठेके पर ली हुई है। ठेके पर कैंटीन देते समय ही यह शर्त रख दी गई थी कि रोजाना स्टाफ को 5 कप फ्री में देने होंगे। 11 महीनों से वह रोजाना फ्री चाय देता रहा। वहीं प्रिंसिपल समेत स्टाफ की तरफ अब तक का 16 हजार का बिल खड़ा है। बिल मांगने पर उसे कैंटीन खोलने से ही रोक दिया गया। गौरव कुमार ने स्थानीय प्रशासन से इंसाफ की मांग के साथ साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कार्रवाई की मांग भी की।
मुझे मामले की जानकारी नहीं : प्रिंसिपल
स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुमार फुल ने कहा कि वे आज चुनाव ड्यूटी में बिजी हैं। स्कूल के बाहर धरना को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है। कैंटीन वाले को अगर कोई समस्या थी तो उनसे मिलकर बात कर सकता था। वे उससे मिलकर समस्या का हल करेंगे। फ्री की चाय और 16 हजार बिल पर प्रिंसिपल ने कहा कि यह तो कैंटीन वाला ही बता सकता है।