हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ अधिकारी डॉ. यशपाल सिंह बेरवाल को तकनीकी शिक्षा विभाग, हरियाणा का निदेशक नियुक्त किया है। वे वर्ष 2012 से विभाग में अतिरिक्त निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे और अपने कार्यकाल में उन्होंने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि डॉ. बेरवाल के नेतृत्व और दृष्टिकोण से विभाग ने निरंतर प्रगति की है। उन्होंने नीलोखेड़ी में इंजीनियरिंग कॉलेज तथा सिरसा के पन्नीवाला मोटा में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना में अग्रणी भूमिका निभाई।
उन्होंने बताया कि तकनीकी शिक्षा को सुदृढ़ दिशा देने के लिए डॉ. बेरवाल के प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता मिली है। वर्ष 2007 में उन्हें इंडियन सोसाइटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन (ISTE) द्वारा “राजा राम बाबू पाटिल नेशनल अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि डॉ. बेरवाल ने वर्ष 2008 में कनाडा में “ऑप्टिकल वायरलेस कम्युनिकेशन” विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया, जिसके लिए उन्हें हरियाणा सरकार द्वारा प्रायोजित किया गया था। वे तकनीकी अनुसंधान के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रों का प्रकाशन भी कर चुके हैं।




