पटियाला,, 28 अगस्त। शाही शहर के प्रख्यात समाजसेवी, मोटीवेशन स्पीकर व पर्यावरण प्रेमी भगवान दास गुप्ता को सम्मानित किया गया। यहां पंजाबी यूनिवर्सिटी के पंजाबी विभाग द्वारा आयोजित प्रोफेसर गुरदयाल सिंह लाइब्रेरी के उद्घाटन समारोह में उप कुलपति पंजाबी यूनिवर्सिटी डा.जगदीप सिंह ने उनको सम्मानित किया।
करीब 45 वर्षों से संगीत, पर्यावरण व समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय भगवान दास गुप्ता ने तमाम उल्लेखनीय कार्य किए। पटियाला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों के छात्रों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने को सबमर्सिबल पंप, वाटर कूलर, आरओ वाटर प्यूरीफायर लगाने और आरओ के अपशिष्ट जल का समुचित उपयोग करने को वृक्षारोपण जैसे सराहनीय कार्य किए। जिनके लिए केंद्र, हरियाणा व पंजाब सरकार के अलावा नामवर गैर सरकारी संस्थाएं उनको सम्मानित कर चुकी हैं।
समाजसेवी गुप्ता फिलहाल जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी पटियाला के पैरा लीगल वालंटियर हैं। वह स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, ग्रामीण क्षेत्रों, ऑटो, टैक्सी और ट्रक यूनियनों और सांझ केंद्रों में मुफ्त कानूनी सेवा जागरूकता सेमिनार कराते हैं।
समारोह के दौरान डा.राजवंत कौर मुखी पंजाबी विभाग, डा. दर्शन सिंह इश्क, अध्यक्ष पंजाबी साहित्य सभा व डा.प्रमोद अग्रवाल इंचार्ज महाराजा अग्रसेन चेयर की विशेष उपस्थिति रही।
