watch-tv

कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग का दौरा कर जरूरी दिशा निर्देश दिये डा हरिओम ने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, 7 जनवरी, लखनउ। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के नवनियुक्त प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने सोमवार को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन मुख्यालय और प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने मिशन की गतिविधियों का अवलोकन किया और वित्तीय वर्ष की शेष अवधि के लिए रणनीति तैयार करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

डॉ. हरिओम ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को व्यवसाय और रोजगार के लिए कुशल बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान संचालित हैं। इसके साथ ही, लखनऊ और सुल्तानपुर में अनुदेशकों के प्रशिक्षण के लिए दो संस्थान कार्यरत हैं, जहां प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों के हजारों युवक-युवतियां उद्यमिता का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत लाखों लोगों को अल्पकालिक प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए तैयार किया जाता है। डॉ. हरिओम ने मिशन की योजनाओं को गहराई से समझा और कहा कि यह प्रयास प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री के विज़न के तहत रोजगार और व्यवसाय के लिए बेहतर परिवेश सृजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

 

Leave a Comment