डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा को मिली नैक में ए+ ग्रेड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, 11 नवम्बर, लखनउ। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के मूल्यांकन में ए+ ग्रेड प्राप्त करने पर बधाई दी। उन्होंने इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय के लिए एक प्रेरणादायक और सराहनीय प्रयास के रूप में मानते हुए विश्वविद्यालय को उन्नति की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने की शुभकामनाएं दी हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह सफलता न केवल डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि उत्तर प्रदेश के समस्त उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए प्रेरणादायक भी है। उन्होंने प्रदेश के शैक्षिक संस्थानों द्वारा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त हो रही सफलता की सराहना की और इसे शैक्षिक उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी