डॉ. आशीष अनेजा को मिला केयू हेल्थ सेंटर के एसएमओ का पदभार।

डॉ. आशीष अनेजा को मिला केयू हेल्थ सेंटर के एसएमओ का पदभार।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई।

 

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र, 08 अप्रैल : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के आदेशानुसार केयू स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष अनेजा को तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केन्द्र के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने डॉ. आशीष अनेजा को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का स्वास्थ्य केन्द्र केयू परिवार के सभी सदस्यों की देखभाल के लिए समर्पित है। उन्होंने केयू स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं की भी सराहना की।

केयू स्वास्थ्य केन्द्र के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष अनेजा ने इस कार्यभार को प्रदान करने के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में स्वास्थ्य केन्द्र में समय-समय पर निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श केन्द्र लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। डॉ. अनेजा ने कहा कि वे निरंतर मानवता के हित में पूरी लगन एवं सच्ची निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।

Leave a Comment