watch-tv

सिद्धार्थ बुद्ध विहार हरदोइया में धूमधाम से मनाया गया डॉ.आम्बेडकर जन्मोत्सव समारोह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आकर्षण का केंद्र रही डॉ.आम्बेडकर की मनमोहक झांकियां

डाॅ. आम्बेडकर द्वारा किये गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता– प्रोफेसर सुनील कुमार

 

राहुल मिश्रा संवाददाता

सिधौली / सीतापुर 25 April । भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर का जन्मोत्‍सव समारोह तहसील सिधौली क्षेत्र के ग्राम हरदोइया में में परंपरागत तरीके से बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ढोल नगाड़े, बैंड बाजे, डीजे, ब्रासबैंड व भागड़े के साथ भव्य शोभा यात्रा दर्जनों गांवों से भ्रमण करते हुए सिद्धार्थ बुद्ध विहार हरदोइया में निकाली गई। *शोभा यात्रा में डॉ. आम्बेडकर, रमाबाई आम्बेडकर, तथागत बुद्ध, ज्योतिबाराव फुले, छत्रपति शाहूजी महाराज* आदि महापुरुषों के जीवन पर आधारित तरह-तरह की मनमोहक झाकियां लोगों का आकर्षण का केंद्र रही। झांकियों के साथ बैंडबाजे, ढोल नगाढ़े की धुन पर नन्हें-मुन्ने बच्चे, नौ जवान, महिलाएं बाबा साहब के गीत और जयकारें लगाने से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था। शोभा यात्रा में राजेश्वरदयालपुर, भुचकैली, तेलईगांव, जलालपुर, हरदोइया, सीरगंज, सहजिदपुर, भीमनगर, सरवा, छांजन, रघुराजपुर, बनियानी, बिशुनदासपुर, सीतारसोई शिवपुरी, लालपुर, सुंदरनगर, सोनारी, नरायनपुर, उंचाखेरा अजई, खेरवा, चंदनपुर आदि गांवों से झांकिया सम्मिलित रही। दोपहर में भारी जन सैलाब के साथ हजारों की संख्या में बच्चे, युवा, महिलाएं, पुरुष, बौद्ध भिक्षु बड़े उत्साह के साथ इक्ट्ठे हुए। तत्पश्चात सिद्धार्थ बुद्ध विहार से शोभा यात्रा शुरु होकर पूरे गांव का भ्रमण किया गया। इसके बाद सिद्धार्थ बुद्ध विहार पहुंच कर जनसभा के रूप में परिवर्तित हो गई। डॉ.अम्बेडकर और तथागत बुद्ध की प्रतिमा पर अुनयायियों ने फूल माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांसुमन याद किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता चंद्रशेखर प्रजापति के द्वारा किया गया।

 

भारतरत्न डॉ.भीमराव आम्बेडकर के 133 वें जन्मोत्सव समारोह के विशेष मौके पर कार्यक्रम के कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व मंत्री देवेंद्र भंते ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर वैश्विक व्यक्तित्व हैं। विश्व के तमाम देशों में इनके चिंतन और दर्शन का दिल से सम्मान किया जाता है। श्री भंते ने बौद्ध धर्म की अच्छाईयों पर भी रोशनी डाली। मुख्य अतिथि द्वय प्रोफेसर सुनील कुमार आचार्य नरेंद्र देव टीचर ट्रेनिंग कॉलेज ने सिद्धार्थ बुद्ध विहार हरदोइया के खचाखच भरे ग्राउंड में नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि डा भीमराव आम्बेडकर ने जो संविधान रचा है उसे विश्व के कई देशों ने तारीफ की है । उन्‍होंने कहा कि डॉ आम्बेडकर वह शख़्शियत थे जिन्होंने अपनी योग्यता विद्वता से भारत का ललाट ऊँचा किया है । समानता के सिद्धान्तों की खोज कर भारत के सन्तुलित विकास की नींव रखी है इसलिए डा भीमराव आम्बेडकर के द्वारा भारत में किये गये योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ सुधाकर वर्मा शिया पीजी कॉलेज लखनऊ ने कहा कि शिक्षा के बगैर न कोई सख़्श तरक्की कर सकता है और न ही कोई मुल्क । उन्‍होंने कहा कि यह बात डा भीमराव आम्बेडकर बहुत अच्छी तरह से जानते थे लिहाजा उन्होंने हर जतन से शिक्षा हासिल की और शिक्षा की ताकत से अपने मुल्क को मालामाल बनाया। विशिष्ट अतिथि संघ प्रिय गौतम ने कहा कि भारत के नवनिर्माण में डॉ. भीमराव आम्बेडकर का योगदान काबिले तारीफ है उन्होंने वंचित क़ौम को सम्बल देकर भारत को विशेष तरक्की की राह दिखायी। शिक्षा पर डा आम्बेडकर का विशेष नजरिया था वह कहा करते थे जो शिक्षा रूपी शेरनी का दूध पियेगा वह दहाड़ेगा इसलिए हम सबको अपने अधिकारों को हासिल करने के लिए शिक्षा रूपी शेरनी का दूध जरूर पीना चाहिए। विशिष्ट अतिथि राम शंकर ने डा आम्बेडकर का मानना था जब तक देश नशा, कुरीतियों से मुक्त नहीं होगा तब तक देश का नवनिर्माण नहीं हो सकता। डॉ देवेंद्र कश्यप निडर ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर के द्वारा शिल्पबद्ध किये गये संविधान से भारत का भविष्य तय होता है इसलिए डॉ भीमराव अंबेडकर भारत के आधुनिक निर्माता हैं। आयोजक ग्राम प्रधान बुद्धप्रकाश ने कहा कि बाबा साहब के मिशन को पूरा करने के लिए हरदोइया बुद्ध विहार समिति सदा ही समर्पित रही है और रहेगी ताकि सिम्बल ऑफ नॉलेज का जो योगदान भारत के नवनिर्माण में है उसे कभी भुलाया नहीं जा सके ।

कार्यक्रम आयोजक पत्रकार/ लेखक एवं ग्राम प्रधान बुद्ध प्रकाश ने अतिथिगणों को प्रतीक चिन्ह व शाल भेंटकर स्वागत किया। समारोह में प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता हेमनाथ गौतम, राम पाल भार्गव, गुरुदीन गौतम, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, बुद्ध प्रकाश, वीरेंद्र कुमार मधुकर, इंजी राम चंद्र गौतम हर्ष कुमार रसिक, राम बालक, निजामुद्ददीन, विनोद कुमार तिवारी, शत्रोहन लाल, जिला पंचायत सदस्य कन्हैया लाल, राम कुमार सहित अनेक गणमान्य एवं विशिष्ट जन उपस्थित रहे।

विशिश्ट जनों का हुआ सम्मान

समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय को प्रशस्ति पत्र, आम्बेडकर फोटो व साल ओढ़ाकर अभिनंदित किया गया।

Leave a Comment