कम्युनिटी सेहत केंद्र ढकोली में मुजरिमों का डोप टेस्ट हुआ शुरू, पुलिस के समय की भी होगी बचत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एक दिन में 12 मुजरिमों के किए गए डोप टेस्ट

 

जीरकपुर 09 March : कम्युनिटी सेहत केंद्र ढकोली में दिन प्रतिदिन एक-एक करके सुविधाओं में इजाफा हो रहा है। बीते शनिवार यहां पर मुजरिमों के लिए डोप टेस्ट होना शुरू हो गया है जो के पहले सरकारी अस्पताल फेस 6 मोहाली में ही होता था। पुलिस द्वारा अगर किसी पकड़े गए मुजरिम का डोप टेस्ट करवाना होता था तो पहले उसे 6 फेस मोहाली के सरकारी अस्पताल में ले जाना पड़ता था, जिसके लिए एक गाड़ी तथा दो तीन पुलिस मुलाजिमों को मुजरिम के साथ जाना पड़ता था लेकिन अब यह सुविधा कम्युनिटी सेहत केंद्र ढकोली में शुरू होने से पुलिस को होने वाली परेशानी खत्म हो गई है और मुजरिम को यहीं पर टेस्ट के लिए ले जाकर तुरंत वापस पुलिस स्टेशन में लाया जाता है। जानकारी के अनुसार बीते शनिवार कम्युनिटी सेहत केंद्र ढकोली में डोप टेस्ट के लिए 15 किटें आई थी जिनमें से एक ही दिन में 12 टेस्ट किए गए हैं।

 

कोट्स::::

 

कम्युनिटी सेहत केंद्र ढकोली में डोप टेस्ट तो पहले भी किया जाता था, लेकिन पुलिस द्वारा पकड़े गए मुजरिमों का डोप टेस्ट यहां पर नहीं होता था। मुजरिमों का यह टेस्ट पहले 6 फेस मोहाली में स्थित सरकारी अस्पताल में ही होता था। अब ऐसे लोगों का डोप टेस्ट हमारे कम्युनिटी सेहत केंद्र ढकोली में भी शुरू हो गया है। हमारे पास शनिवार को 15 टेस्ट किट्स आई थी जिनमें से 12 लोगों के डोप टेस्ट किया जा चुके हैं। जैसे-जैसे हमारे पास टेस्ट बढ़ते जाएंगे वैसे-वैसे हम टेस्ट किट्स मंगवाते जाएंगे। अगर कोई पुलिस अधिकारी इस टेस्ट के संबंधी लिखकर देता है तो हम उसी का टेस्ट यहां पर कर रहे हैं।

 

डॉ: पोमी चतरथ, एसएमओ, सी एच सी ढकोली।

 

कोट्स ::::

 

गिरफ्तार किए गए मुजरिमों का जो डोप टेस्ट किया जाता था उसके लिए हमें मुजरिम को 6 फेज मोहाली में स्थित सरकारी अस्पताल में ले जाना पड़ता था लेकिन अब यही टेस्ट कम्युनिटी सेहत के अंदर ढकोली में होने शुरू हो गए हैं जो के हमारे पुलिस थाने के बिल्कुल साथ स्थित है यहां पर डोप टेस्ट शुरू होने से हमें बहुत बड़ी सुविधा मिल गई है क्योंकि वहां पर जाने के लिए हमारे दो-तीन मुलाजिम तथा एक गाड़ी भेजनी पड़ती थी और हमारा समय भी बर्बाद होता था लेकिन यहां पर 5 मिनट में मुजरिम का सैंपल देकर उसे वापस थाने लाया जाता है।

 

प्रीत कंवर सिंह

प्रभारी पुलिस थाना ढकोली

Leave a Comment