watch-tv

आईएमए जीरकपुर के डाक्टरों द्वारा जीरकपुर बस स्टेण्ड पर रोष किया प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 17 Aug : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर देशभर प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। कोलकाता के साथ साथ देश के शहर-शहर में घटना लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। शनिवार को आईएमए जीरकपुर के डाक्टरों द्वारा जीरकपुर बस स्टेण्ड पर रोष प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा ढकोली अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा भी अस्पताल में ओपीडी कर दी गई है। डॉक्टरों ने सरकार से मांग कि है कि जघन्य घटनाक्रम में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द सजा देकर पीड़िता को न्याय दिया जाए। कोलकाता में महिला डॉक्टर से दरिंदगी और हत्या की घटना के विरोध में आईएमए के आह्वान पर शनिवार सुबह छह बजे से रविवार सुबह छह बजे तक 24 घंटे तक शहर में डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान निजी अस्पतालों में सेवाएं और जांच केंद्र भी बंद रहे, लेकिन इमरजेंसी सेवा जारी रही।

 

कैमिस्ट एसोसिएशन ने विरोध में रखी शॉप बंद

कोलकाता की घटना के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वाहन पर देशभर के डाक्टर हड़ताल पर है। शनिवार को जीरकपुर और बलटाना कैमिस्ट एसोसिएशन ने आईएमए का समर्थन करते हुए दो घंटे मेडिकल शाप बंद रखी और पटियाला चौंक पर धरना दिया।

Leave a Comment