बच्चे को कार से टक्कर मारने वाला आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गुरुग्राम,  21 सितम्बर।
राजेंद्रा पार्क थाना अंतर्गत सूरत नगर फेज-2 की गली में खेल रहे बच्चे को टक्कर मारने वाली कार को आनंद गार्डन चौकी की पुलिस ने जब्त कर लिया है। 15 सितंबर की शाम को हुए इस हादसे में चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। पुलिस ने कार चालक की पहचान करके उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। कार चालक हितेश शर्मा सरकारी डॉक्टर है। आरोपी को गिरफ्तार करके जांच में शामिल करके जमानत पर छोड़ दिया गया।
सूरत नगर फेज-2 निवासी जितेंद्र कुमार ने आनंद गार्डन चौकी को दी शिकायत में बताया था कि वह आॅटो चलाता है। 15 सितंबर की शाम करीब 4.30 बजे वह घर के सामने बैठा था और उसका चार वर्षीय बेटा गली में खेल रहा था। इसी दौरान गली में कार तेज रफ्तार ने उसके बेटे ऋषि को टक्कर मार दी। कार का टायर बेटे के ऊपर से गुजर गया। जितेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद चालक ने कार रोककर बच्चे को देखा भी था, लेकिन बच्चे को ज्यादा चोटें लगी होने के कारण चालक कार लेकर मौके से भाग गया था।
जितेंद्र कुमार अपने बेटे को आसपास के लोगों की मदद से घायल अवस्था में सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में लेकर गया जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने जांच में सामने आया कि कार चालक सरकारी डॉक्टर हैं। वे 15 सितंबर को सूरत नगर स्थित पीएचसी में किसी मरीज को देखने आए थे और वापस जाने के दौरान दौरान यह हादसा हो गया था।
आनंद गार्डन पुलिस चौकी से पीएसआई अमित ने बताया कि पंजीकृत नंबर के आधार पर शुक्रवार को कार जब्त कर ली और कार चालक हितेश शर्मा को गिरफ्तार करके जांच में शामिल करके जमानत पर छोड़ दिया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment