Listen to this article
लखनऊ 25 June : उत्तर प्रदेश में मंगलवार शाम कई आईएएस अफसरों के तबादले किए गए.आईएएस मेधा रूपम कासगंज की डीएम बनाई गईं हैं. IAS मनीष बंसल सहारनपुर के नए DM होंगे. अनुज कुमार सिंह को मुरादाबाद डीएम बनाया गया है. मुरादाबाद डीएम मानवेंद्र सिंह को हटाकर मानवेंद्र विशेष सचिव आयुष बनाया गया है.
अभिषेक आनंद सीतापुर के नए डीएम होंगे. इसके अलावा, औरैया डीएम नेहा प्रकाश को हटा दिया गया है. IAS राजेन्द्र पैसिया संभल के नये जिलाधिकारी बनाए गए हैं. इसके अलावा, रवीश गुप्ता बस्ती के नए डीएम बनाए गए हैं. नागेंद्र सिंह अब बांदा के नए जिलाधिकारी होंगे. अजय द्विवेदी की तैनाती श्रावस्ती नए डीएम के रूप में की गई है. आशीष पटेल हाथरस डीएम बनाए गए हैं. मधुसूदन हुकली को कौशांबी डीएम का जिम्मा सौंपा गया है. अन्द्रा वामसी को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन बनाया गया है.