कभी भी हो सकता है जानी माली नुकसान
चरणजीत सिंह चन्न
जगरांव/यूटर्न/26 दिसंबर। स्थानीय डिस्पोजल रोड पर कूड़े के ढेरों से परेशान शहरियों ने विरोध में रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने नगर कौंसिल मुर्दाबाद के नारे लगाए।
यहां काबिलेजिक्र है कि डिस्पोजल रोड पर लंबे समय से कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। जिसके कारण गौशाला और मंदिर तक जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हर तरफ कूड़ा सड़क पर फैला रहता है। रास्ता भी बंद हो जाता है और बदबू फैलती है। जहां आवारा कुत्ते और जानवर बहुत आते हैं, जिससे गुजरना मुश्किल हो जाता है।
लोगों ने रोष जताया कि शास्त्री नगर, मधुबन एन्क्लेव, अगवाड़ ख्वाजा बाजू के लोगों को वहां से जाने में काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद यह कूड़ा हटाने की व्यवस्था करें यह सुनिश्चित करने का प्रयास करें कि भविष्य में कूड़े के ढेर ना लगें।
इस अवसर पर युवा नेता टोनी वर्मा राजेश कत्याल, धीरज वर्मा, गोरव खुल्लर, सोनू मल्होत्रा, नवीन गोयल, विशाल गोयल, सुशील पप्पू, प्रेस क्लब रजिस्टर जगराओं के अध्यक्ष दीपक जैन, मोहित जैन, गोपी बंसल, शेट्टी, आदिल बंसल, आशीष बंसल, अमिंत लूंबा, मोनू बंसल, धर्मपाल जैन, रमेश कत्याल के अलावा आसपास के इलाकों के स्थानीय लोग बड़ी गिनती में हाज़िर थे।
———-