watch-tv

जिला सेशन जज ने DBA बार रुम में किया विजीट, मेंबरों ने किया स्वागत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 1 मई। बुधवार को जिला सेशन जज हरप्रीत कौर रंधावा की और से अन्य ज्यूडिशियल अफसरों के साथ डिस्टिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट चेतन वर्मा के निमंत्रण पर बार रुम में विजीट किया। सभी ज्यूडिशियल अफसरों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और लुधियाना में तैनात सभी न्यायिक अधिकारियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर बैठक में विजय भारत वर्मा, केआर सीकरी, परमिंदर पाल सिंह, संदीप, कर्णीश गुप्ता, राजिंदर भंडारी, नरिंदर आदिया, रूपाली मोलरी, चरणजीत कौर, सुखप्रीत कौर और अन्य वकील मौजूद थे।

Leave a Comment