जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय,अमृतसर शहीदों की कुर्बानियों से ही देश आजाद हुआ- भुल्लर पंजाब सरकार शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध – ईटीओ शहीदों के स्थलों पर मेले लगते रहेंगे- चावला हमें गर्व है कि मदन लाल ढींगरा अमृतसर के बेटे थे गुप्ता शहीद मदन लाल ढींगरा के शहीदी दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर , 17 अगस्त 2025

– पंजाब सरकार द्वारा शहीद मदन लाल ढींगरा की शहादत पर शहीद मदन लाल स्मारक गोल बाग में राज्य स्तरीय समारोह मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि परिवहन एवं जेल मंत्री पंजाब श्री लालजीत सिंह भुल्लर और लोक निर्माण एवं बिजली मंत्री पंजाब श्री हरभजन सिंह ईटीओ थे। सबसे पहले दोनों कैबिनेट मंत्रियों ने शहीद मदन लाल ढींगरा की प्रतिमा पर पुष्प मालाएं अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके साथ विधायक डॉ. अजय गुप्ता , मेयर श्री जतिंदर सिंह मोती भाटिया , डिप्टी कमिश्नर श्रीमती साक्षी साहनी , चेयरमैन श्री करमजीत सिंह रिंटू , डिप्टी कमिश्नर पुलिस श्री आलम विजय सिंह , अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर श्री रोहित गुप्ता , एसडीएम श्री गुरसिमरन सिंह ढिल्लों , श्री जसकरण बंदेशा और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

समागम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान की ओर से शहीद मदन लाल ढींगरा को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि शहीदों की कुर्बानियों के कारण ही देश आजाद हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के लिए कुर्बानियां देने वाले शहीद और उनके परिवार देश की अमूल्य धरोहर और पूंजी हैं और आज की युवा पीढ़ी को शहीदों के दिखाए मार्ग से मार्गदर्शन लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी हासिल करने के लिए लाखों देशभक्तों और वीर योद्धाओं ने कुर्बानी दी है , जिनकी बदौलत आज हम आजाद राज्यों में घूम रहे हैं और इस आजादी को कायम रखना भी जरूरी है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री भुल्लर ने शहीद मदन लाल ढींगरा की यादगार के लिए 5 लाख रुपए के प्रावधान को मंजूरी दी और ट्रस्ट को एक पत्र सौंपा।

समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री स. हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब स. भगवंत सिंह मान की सरकार शहीदों द्वारा बनाए गए सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है और पंजाब सरकार शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए दृढ़ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब स. भगवंत सिंह मान ने भी शहीद भगत सिंह के पैतृक गाँव खटकड़ कलां में अपना पदभार संभाला था और उनका मुख्य उद्देश्य देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर सपूतों के सपनों को पूरा करना है।

विधायक डॉ. अजय गुप्ता ने शहीद ढींगरा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमें उस शहर के निवासी होने पर गर्व है जहाँ मदन लाल ढींगरा का जन्म हुआ। उन्होंने शहीद की स्मृति में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन शहीदों ने अपनी जान की परवाह किए बिना हमें आज़ादी दिलाई है और इस आज़ादी को बनाए रखने में योगदान देना हमारा भी कर्तव्य है।

समारोह को संबोधित करते हुए शहीद मदन लाल स्मारक की संरक्षक एवं पूर्व मंत्री श्रीमती लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि शहीदों के स्थलों पर ऐसे मेले सदैव लगते रहेंगे। उन्होंने शहीद के स्मारक की स्थापना के लिए पूर्व में किए गए संघर्ष को याद किया और समारोह के लिए दिए गए सहयोग के लिए सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त किया। समारोह के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीत भी गाए गए तथा पुलिस बैण्ड ने शहीदों की स्मृति में देशभक्ति की धुनों के साथ शहीद को श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले, शहीद मदन लाल स्मारक समिति की ओर से टाउन हॉल में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। वहाँ स्थित शहीद मदन लाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। शहीद की स्मृति में एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया , जिसमें 50 से ज़्यादा लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर शहीद मदन लाल ढींगरा स्मारक समिति ने दोनों कैबिनेट मंत्रियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर शहीद मदन लाल स्मारक के अध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा , जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री संदीप मल्होत्रा , चेयरमैन श्री हरप्रीत सिंह आहलूवालिया , चेयरमैन श्री दिलबाग सिंह , चेयरमैन श्री सतपाल सोखी , एसई श्री संदीप सिंह , श्री अरविंदर भट्टी , मैडम माला चावला , श्री मनदीप सिंह मन्ना , हुसनप्रीत सिंह सियालका , पार्षद श्री विक्की दत्ता और अन्य हस्तियों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहीदों के परिजन भी मौजूद थे।

कैप्शन: कैबिनेट मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर और कैबिनेट मंत्री स. हरभजन सिंह ईटीओ शहीद मदन लाल ढींगरा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए । पूर्व मंत्री मैडम लक्ष्मीकांता चावला और डॉ. राकेश शर्मा भी उनके साथ हैं।

कार्यक्रम की अन्य विभिन्न तस्वीरें