लोगों को निःशुल्क कानूनी सेवाओं का भरपूर लाभ उठाना चाहिए : सुपरिटेंडेंट जतिंदर सिंह
पटियाला 18 फरवरी। पंजाब राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण की सरपरस्ती में मुफ्त कानूनी सेवाएं और यातायात जागरूकता सेमिनार कराया गया। मार्केट कमेटी दफ्तर में सेमिनार चीफ़ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट दीप्ति गोयल के निर्देश पर लगाया गया, वह कानूनी सेवा प्राधिकरण की सचिव भी हैं।
इस प्रोग्राम में शिक्षा विभाग, ट्रैफिक एजुकेशन सैल, जिला सांझ केंद्र ने सहयोग किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी भगवान दास गुप्ता व पैरा लीगल वालंटियर भी मौजूद रहे। उन्होंने सेमिनार में भाग लेने वाले लोगों को मुफ्त कानूनी सेवाओं और लोक अदालतों के बारे में विस्तार से बताया।
समाजसेवी गुप्ता ने प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली मुफ्त कानूनी सेवाओं और पंजाब पीड़ित मुआवजा योजना-2017 के बारे में बताया। उन्होंने लोगों को यातायात नियमों के बारे में भी जागरूक किया और 8 मार्च को लगने वाली नैशनल लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी। मार्केट कमेटी के सुपरिटेंडेंट जतिंदर सिंह ने लोगों को निःशुल्क कानूनी सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर रूपिंदर सिंह लेखाकार, जसविंदर सिंह, करून, श्रीमती गगनदीप कौर, श्रीमती मनदीप कौर, श्रीमती नीलम, श्रीमती परमिंदर कौर, श्रीमती प्रदीप की खास मौजूदगी थी।
——-