जिला प्रधान धीमान ने भाजपा के हक में वोट करने पर वोटर्स और वर्करों का जताया आभार 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

लुधियाना 1 जून : लोकसभा चुनाव के सातवे और आखिरी चरण में लुधियाना में हुए शांतिमय चुनाव को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान ने वोटर्स व वर्करों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार आज लुधियाना वासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर भाजपा को वोट दिया है।उससे ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा लोकसभा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू काफी मार्जन से जीत प्राप्त करेगा। रजनीश धीमान ने कहा कि आज भाजपा के हक में वोट कर लुधियानवियों ने प्रभु श्री राम के मंदिर का ऋण उतार दिया।उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से लुधियाना की जनता के साथ जो जो वायदे किए गए हैं 4 जून को रवनीत सिंह बिट्टू के जीतते ही उन सभी वायदों पर काम करना शुरू कर दिया जाएगा।उन्होंने पुनः एक बार लुधियाना की जनता का आभार व्यक्त किया।

स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों ने सबसे अधिक बलिदान दिए: हरदीप सिंह मुंडियां 79वें स्वतंत्रता दिवस पर, कैबिनेट मंत्री ने गुरदासपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया पंजाब पुलिस, पंजाब होमगार्ड और एनसीसी कैडेट्स के शानदार मार्च पास्ट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध विधवाओं और शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया

स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों ने सबसे अधिक बलिदान दिए: हरदीप सिंह मुंडियां 79वें स्वतंत्रता दिवस पर, कैबिनेट मंत्री ने गुरदासपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया पंजाब पुलिस, पंजाब होमगार्ड और एनसीसी कैडेट्स के शानदार मार्च पास्ट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध विधवाओं और शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया