अजीत सिंह राजपूत
बेमेतरा 2 May : लोकसभा निर्वाचन 2024 संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग अन्तर्गत ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक (ऑब्जर्वर) श्री एस. बी. शेट्टीनावर (आई.ए.एस.) ने देर शाम ज़िला मुख्यालय स्थित मंडी परिसर में चल रही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्र. 07 दुर्ग अन्तर्गत बेमेतरा ज़िले की तीनों की विधानसभा क्षेत्र के लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में उपयोग होने वाले मतदान युनिट (बीयू) , नियंत्रण युनिट (सीयू) एवं वीवीपैट मशीनों के कमीशनिंग व सीलिंग कार्य का जायज़ा लिया।
कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने कमीशनिंग व सीलिंग कार्य की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पास ही ईवीएम स्ट्रॉंग रूम है। जहां पूरी सुरक्षा है। उन्होंने बताया कि 6 मई को मतदान सामग्री भी यही से किया जायेगा और सामग्री वापसी भी यही होगी।
प्रेक्षक श्री एस. बी. शेट्टीनावर ने पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का भी अवलोकन किया। उन्होंने मतदान दलों को पेयजल, केंटिंन, वहाँ पार्किंग आदि की जानकारी ली। सभी तैयारी समय पर पूरी करने के निर्देश दिये।