बड़ा सवाल, सुबह करीब चार बजे वारदात के वक्त कैसे खुली थी शराब की दुकान ?
लुधियाना 24 नवंबर। यहां रविवार की सुबह करीब चार बजे रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवक का कत्ल कर दिया गया। हमलावरों ने तेजधार हथियारों से कमल नाम युवक पर हमला किया और फरार हो गए। यहां अहम सवाल यह है कि कायदे-कानून को धत्ता बताते वहां रातभर शराब की दुकानें आखिर कैसे खुली रहती है।
जानकारी के मुताबिक मरने वाला लगभग 22 साल का युवक कमल शहर के गुरु अर्जुन देव नगर का रहने वाला था। जो उस शराब की दुकान से बीयर खरीदने को लेने गया तो उसकी दो युवकों में कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर युवकों ने अपने दोस्तों को मौके पर बुला लिया। करीब 8 से 10 युवकों ने बीयर खरीदने आए कमल पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमला होते देख उस युवक के दो दोस्त मौके से भाग गए।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। हमलावरों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना से इलाके के दुकानदारों में रोष है। मुख्य रुप से यही चर्चा हो रही थी कि आखिर रेलवे स्टेशन पर थाने से थोड़ी दूरी पर रातभर शराब की दुकानें कैसे खुली रहती हैं।
———–