लुधियान 16 मई। लुधियाना के फिरोजपुर रोड पर एकास महिला हेल्पलाइन संस्था की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रतिबंध के बाद भी बाजार में शुद्ध पानी वाले डिस्पोजल गिलास बिक रहे हैं, उन्होंने कहा कि यह सीधे तौर पर एनजीटी के नियमों का उल्लंघन है। इस दौरान समाजेवी सिम्मी पशान ने शहर में बिक रहे डिस्पोजल पानी के गिलासों पर सवाल उठाए और कहा कि फैक्ट्री संचालकों ने सरकारी नियमों के विपरीत इन गिलासों में पानी भर दिया कि वे सीधे तौर पर लोगों को जहर बांट रहे हैं, हालांकि उन्होंने एनजीटी का भी हवाला दिया और कहा कि इनमें टीडीएस की मात्रा अधिक होने के कारण एनजीटी ने इस पर प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने यह भी बताया कि इन पर न तो निर्माण तिथि लिखी है और न ही समाप्ति तिथि है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इसमें अधिकारियों की भी संलिप्तता हो सकती है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि वे कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं। मगर कोई एक्शन नहीं हो रहा।
शहर में खुलेआम बिक रहे जिस्पोजल गिलास, प्रशासन कार्रवाई करने से कतरा रहा – सिम्मी पशान
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में 9वीं-11वीं परीक्षा की घोषणा
Nadeem Ansari
चंडीगढ़ : मेयर का चुनाव होगा 30 जनवरी को
Nadeem Ansari