पक्खोवाल रोड के मैरिज पैलेस में चुनाव आयोग की रेड, शराब की पेटियां बरामदगी की चर्चा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 31 मई। लोकसभा चुनाव के 31 मई को आखिरी दिन शहर में काफी हलचल रही। एक तरफ जहां पुलिस फोर्स, सीआरपीएफ व पैरामिल्ट्री फोर्स तैनात थी, वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग के मुलाजिमों भी एक्शन में दिखे। वहीं शुक्रवार की रात को पक्खोवाल रोड स्थित फुल्लावाल की सनराइज कॉलोनी में पड़ते एक मैरिज पैलेस में चुनाव आयोग की और से रेड की गई। जहां पर कई पेटी शराब पकड़ी जाने की चर्चा है। हालाकि अधिकारियों द्वारा अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई। देर रात तक यह कार्रवाई जारी रही। वहीं अभी तक यह भी पता नहीं चल सका कि आखिर किस पार्टी की और से यह शराब बांटी जा रही थी। देर रात तक हर राजनीतिक पार्टी एक दूसरे पर शराब बांटने के आरोप लगाती रही। हालाकि देर रात तक चुनाव आयोग की टीम जांच में जुटी रही। बता दें कि इस संबंध में चुनाव आयोग को किसी ने शिकायत की थी।

मिट्टी और लोगों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: गुरमीत सिंह खुडियां • पंजाब सरकार पराली जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में किसानों को शिक्षित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में एक जन-आंदोलन का नेतृत्व कर रही है