लुधियाना 12 Sep : फैशन और लाइफस्टाइल के ट्रेंड्स ब्लॉगर्स और इनफ्लुएंसर्स में लगातार बढ़ते जा रहे है।इसी को लेकर लुधियाना के सराभा नगर में तनम स्टूडियो बाय ज्योति की ओर से अपने स्टूडियो की नई शुरुवात करते हुए एक फैशन मीट का आयोजन किया गया।इसका आयोजन फैशन डिजाइनर ज्योति कि ओर से किया गया।इसमें शहर के ब्लॉगर्स, इनफ्लुएंसर्स, मेकअप आर्टिस्ट,फैशन डिजाइनर्स ने हिस्सा लिया।इसके खास तौर पर फेस्टिवल सीजन और वेडिंग सीजन के नए डिजाइन ट्रेंड्स पर चर्चा करने के लिए सभी इक्कठे हुए।बता दे कि आज को सोशल मीडिया और ब्लॉगर्स इनफ्लुएंसर्स ने फैशन को अधिक सुलभ ओर आसान बना दिया है।ज्योति ने कहा कि आज यह सभी ब्लॉगर्स इनफ्लुएंसर्स इक्कठे हुए है,उनके द्वारा फेस्टिवल और वेडिंग सीजन के फैशन ट्रेंड्स के बारे में डिस्कशन किया गया है।हाई टी के साथ साथ सभी ने अपने विचार फैशन ट्रेंड्स पर दिए।इस प्रकार की फैशन चर्चाए लोगो की जागरूकता बढ़ाने और नए ट्रेंड्स को समझने में मददगार साबित हो रही है।