लुधियाना में भाजपा के एनजीओ सैल की प्रांतीय बैठक में चुनाव पर चर्चा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/यूटर्न/27 अप्रैल। भाजपा की एनजीओ सैल की प्रांतीय स्तर की बैठक पार्टी के जिला कार्यालय में हुई। जिसमें सभी सैल के प्रदेश कन्वीनर रंजम कामरा, एनजीओ सैल प्रदेश कन्वीनर मनजिंदर सिंह व एनजीओ सैल की प्रदेश को-कन्वीनर स्वाति अरोड़ा की खास मौजूदगी रही।

इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई। भाजपा नेता रंज़म कामरा ने कहा कि एनजीओ सैल अपने संगठन को वार्ड स्तर तक सक्रिय करने में जुटा है। संगठन लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है। इस मौके पर रमनदीप बजाज, समर्ता कौर आदि मौजूद थे।

————

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी