दोपहिया वाहनों से 15 जुलाई से टोल टैक्स वसूलने की चर्चा निराधार : गडकरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नई दिल्ली, 26 जून। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 15 जुलाई से दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स वसूलने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने वीरवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इससे संबंधित पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।

गडकरी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स लेने का कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं है। उन्होंने साफतौर पर कहा कि दोपहिया वाहन को टोल पर पूरी तरह से छूट जारी रहेगी। यहां बता दें कि दोपहिया वाहनों को जब आप खरीदते हैं तो उसी दौरान टोल टैक्स को वसूल लिया जाता है। ऐसे में जब दोपहिया वाहन टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो उनसे टोल टैक्स नहीं लिया जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार पहिया या उससे ऊपर के वाहनों से ही टोल टैक्स को वसूला जाता है।

——–

मालवा क्षेत्र में चल रहे नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़; 7.1 किलो हेरोइन सहित एक गिरफ्तार मोगा निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ़ जग्गा मालवा क्षेत्र में चला रहा था ड्रग सिंडिकेट और करता था हेरोइन सप्लाई: डीजीपी गौरव यादव जगप्रीत जग्गा के निर्देशों पर सरहदी क्षेत्रों से हेरोइन की खेपें प्राप्त करता था गिरफ्तार आरोपी यासीन मुहम्मद: सीपी अमृतसर गुरप्रीत भुल्लर

मालवा क्षेत्र में चल रहे नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़; 7.1 किलो हेरोइन सहित एक गिरफ्तार मोगा निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ़ जग्गा मालवा क्षेत्र में चला रहा था ड्रग सिंडिकेट और करता था हेरोइन सप्लाई: डीजीपी गौरव यादव जगप्रीत जग्गा के निर्देशों पर सरहदी क्षेत्रों से हेरोइन की खेपें प्राप्त करता था गिरफ्तार आरोपी यासीन मुहम्मद: सीपी अमृतसर गुरप्रीत भुल्लर