पंजाब की नामी एनबीएफसी कंपनी के प्रमोटरों द्वारा देश छोड़कर फरार होने की चर्चा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 31 अगस्त। पंजाब की लुधियाना बेसड एनबीएफसी (नॉन बैकिंग फाइनेंशियल कंपनी) के प्रमोटर देश छोड़कर फरार होने की चर्चा सामने आई है। यह मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, इस एनबीएफसी कंपनी की बैंक की करीब 250 करोड़ की देनदारी है। वहीं बाजार का भी करीब 200 से 250 करोड़ का लेनदेन है। जिसके चलते प्रमोटर कंपनी और देश छोड़कर ही भाग निकले। जबकि कई लोगों ने अपने दस्तावेज व अन्य चीजें गिरवी रख कंपनी से पैसा ले रखा था। वहीं शहर के नामी लोगों द्वारा भी इस कंपनी को ब्याज पर पैसे दे रखे थे। लेकिन अब इस कंपनी के प्रमोटरों के फरार होने पर पंजाबभर के लोगों में खलबली मच चुकी है। चर्चा है कि इस कंपनी के प्रमोटर करीब चार हफ्ते पहले ही देश छोड़ चुके हैं, लेकिन मामला अब जाकर बाहर निकला।

इन्वेस्टर्स ने दबा रखा था मामला

जानकारी के अनुसार शहर के कई नामी लोगों द्वारा इस एनबीएफसी कंपनी में 25 से 30 करोड़ रुपए इन्वेस्ट कर रखे थे। वहीं एक नामी कंपनी की नेशनल हाइवे पर जमीन आई थी। जिसे सरकार द्वारा रिवॉर्ड दिया गया था। उक्त कंपनी द्वारा अपनी सारी पेमेंट इंटर्स्ट पर इस एनबीएफसी कंपनी में इन्वेस्ट कर दी थी। चर्चा है कि इन इन्वेस्टर्स को पहले ही प्रमोटर्स के भाग जाने का पता लग गया था। लेकिन वह किसी तरह अपना पैसा निकलवाने में लगे थे। जिसके चलते मामले को दबाकर रखा गया। लेकिन जब उनका पैसा न मिला तो यह मामला सार्वजनिक हो गया।

रियल एस्टेट सेक्टर में भी हड़कंप

इसी के साथ साथ रियल एस्टेट सेक्टर में भी हड़कंप का माहौल है। क्योंकि कई रियल एस्टेट कंपनियों द्वारा भी बाजार से ब्याज पर पैसा लेकर जमीनें खरीदी गई। लेकिन अब जमीनों का भुगतान न होने के चलते वे फंस चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ जमीनों के रेट गिरने से उन्हें काफी नुकसान हो चुका है। क्यास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में इन कंपनियों के हालात और भी खराब हो सकते हैं।

कुछ समय पहले हुई थी ईडी की रेड

वहीं इस एनबीएफसी कंपनी पर कुछ समय पहले ईडी की रेड भी हुई थी। अभी इस मामले की ईडी द्वारा जांच की जा रही है। वहीं प्रमोटर्स के भाग जाने के चलते जांच एजेंसिया सतर्क हो गई है। उनकी तरफ से मामले की गहनता से जांच शुरु कर दी गई है। वहीं बता दें कि इस एनबीएफसी कंपनी के प्रमोटर्स का पंजाब में शराब ठेके का भी कारोबार था।

Leave a Comment